बोकारो, मई 6 -- बोकारो। एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 एफ की ओर से विद्यालय के संस्थापक बिशप डॉ.स्टेफानोस मार थियोडोसियस की जन्म शताब्दी व स्कूल की 40 वीं वर्षगांठ पर चास जेल में बंदियों के लिए विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक अरुणाभ कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा सच्चे मन से सीखने व बदलने को तैयार रहने पर सफलता का द्वार खुलेगा। समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा विमोचन कार्यक्रम से चास जेल के बंदियों को नि:शुल्क व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास होगा। साथ ही शिक्षा के सहारे जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। विमोचन कार्यक्रम का उद्देश्य केवल तकनीकी शिक्षा देना ही नहीं, अपितु बंदिय...