बोकारो, सितम्बर 3 -- एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर चार की कक्षा नौ की छात्रा हरलीन कौर ने बीएसएल खेल विभाग की ओर से आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। इसमें तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल की हरलीन ने स्वर्ण पदक हासिल किया। स्कूल के प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा विभागीय स्तर पर राष्ट्रीय खेल दिवस पर हरलीन को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। साथ ही बच्चों को खेलकूद की महत्ता से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने हरलीन कौर को सम्मानित किया। प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस, उप प्राचार्य राखी बनर्जी, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी आदि ने हरलीन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...