बोकारो, नवम्बर 25 -- सीबीएसई की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर मध्य प्रदेश के सिल्वरवेल्स स्कूल में आयोजित की गई। जिसमें एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल की खिलाड़ी गीता कुमारी ने भी अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत कर बोकारो का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस ने गीता की उपलब्धि पर उसे सम्मानित किया। वर्तमान में गीता एमजीएम स्कूल में 11वीं की छात्रा है। इसके पहले कोलकाता पश्चिम बंगाल मैं हुए अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भी गीता ने स्वर्ण पदक जीता है। उनके इस प्रदर्शन पर एमजीएम स्कूल के प्रार्थना सभा में सम्मान समारोह का आयोजन कर गीता के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी गई। इस अवसर पर स्कूल उप प्राचार्या राखी बनर्जी, हेड मिस्ट्रेस सपना जोश...