जमशेदपुर, अगस्त 27 -- गणेश चतुर्थी के अवसर पर महात्मा गांधी मेमोरियल सोसाइटी गांधी मैदान सोपोडेरा परसुडीह द्वारा आयोजित 42 वां गणेश पूजा उत्सव का भव्य पंडाल उद्घाटन किया गया।पंडाल का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री राज कुमार सिंह एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री पंकज सिन्हा के हाथों संपन्न हुआ।उद्घाटन समारोह में पारंपरिक बाजे के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया।उसके उपरांत सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री राज कुमार सिंह सभी ग्रामीणों को पूजा की बधाई दी तथा सभी से कहा कि उत्सव के साथ साथ शिक्षा पर भी सोसाइटी को कार्य करना चाहिए।इस अवसर पर मुख्य रूप से सोसाइटी के अध्यक्ष पी के करवा, भाजपा जिला मंत्री मिली दास,मुखिया प्रभु राम मुंडा,पूर्व मुखिया प्रकाश साडिल,सोसाइटी के संरक्ष...