जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- पूर्वी सिंहभूम में 108 एंबुलेंस की सुविधा चरमरा गई है। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में भी एंबुलेंस नहीं होने के कारण मरीजों को निजी वाहनों पर हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। जिले के विभिन्न प्रखंडों सहित सदर और एमजीएम अस्पताल में 108 एंबुलेंस की व्यवस्था है। लेकिन जिले में मात्र कुछ ही गाड़ियां चलने की स्थिति में हैं और अधिकतर खराब हैं। कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में भी 108 एंबुलेंस की व्यवस्था थी, लेकिन दोनों खराब हैं। मरीजों को इन एंबुलेंस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है या फिर उन्हें निजी एंबुलेंस से जाना होता है। एमजीएम अस्पताल में अधिकतर सुदूर क्षेत्र के गरीब मरीज आते हैं और उन्हें छोटी मोटी दवा या एक्सरे कराने के लिए भी पैसे खर्च करने में सोचना पड़ता है। लेकिन जब उन्हें रांची रेफर...