जमशेदपुर, जून 3 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लाइब्रेरी में लगे लाखों के 34 कंप्यूटर तीन वर्षों से बंद कमरे में धूल फांक रहे हैं। छात्रों को ई-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ये कंप्यूटर लगाए गए थे, लेकिन सब्सक्रिप्शन समाप्त होने और सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस न होने के कारण ये सिस्टम अब बेकार हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेज में छात्रों की बेहतर पढ़ाई के लिए समृद्ध लाइब्रेरी बनाई गई है। छात्र किसी भी मामले में पीछे न रहें और नई-नई जानकारियों और शोध से अद्यतन रहें, इसे लेकर लाइब्रेरी को कंप्यूटर से लैश कर ई-लाइब्रेरी की सुविधा दी गई थी। लाइब्रेरी में बैठकर छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल और महंगी मेडिकल किताबें ऑनलाइन पढ़ सकते थे। यह सुविधा कुछ सालों तक उपलब्ध रही, लेकिन तीन-चार साल पहले यह बंद हो गई। इसके बाद से कंप्यूटर रूम पर ताला ...