किशनगंज, जून 15 -- किशनगंज, एक संवाददाता। माता गुजरी यूनिवर्सिटी में शनिवार से दो दिवसीय इन्वेस्टीकॉन सह कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें देश के अलग अलग राज्यों से डॉक्टर पहुंचे थे। इन्वेस्टीकॉन सह कान्फ्रेंस का उद्घाटन माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने किया। आयोजन के सेक्रेटरी डॉ अशोक प्रसाद ने बताया कि पहले दिन शनिवार को एम्स दिल्ली, एम्स पटना एवं गुवाहाटी मुंबई के डॉक्टर और डॉक्टर असितवा मंडल ने आधुनिक इलाज, अविष्कार एवं जांच पर अपने विचार रखे। इसके अलावा डॉ हैदराबाद के डॉ दिलीप ने मेडिकल एजुकेंट के बारे चर्चा की। रविवार को डॉ आरती सिंह नये इलाज एवं नये अविष्कार के जरिये जांच को लेकर चर्चा करेंगे। इस मौके पर आयोजन के चैयरमेन डॉ असितवा देव राय ने बताया कि इसमें पीजी के पैथोलॉजी, रेडियोलोजी, माइक्रोबायोलॉजी एवं ब...