जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पीजी के छात्रों को हॉस्टल नहीं मिलने पर गुरुवार को हंगामा हो गया। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के चार दर्जन से ज्यादा छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवाकर हांसदा का घेराव कर कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इसमें जूनियर डॉक्टर नेटवर्क के राज्य सचिव डॉ. राघवेंद्र सिंह भी शामिल हुए। इधर, पीजी के छात्रों की मांग पर विचार के लिए कॉलेज प्राचार्य एवं अन्य पदाधिकारी ने पीजी छात्रों को बुलाकर वार्ता की। इस दौरान कालेज प्रबंधन ने हॉस्टल में एक कमरे का किराया 2000 निर्धारित किया, जिसका जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गणेश श्रीवास्तव ने विरोध किया। इसके बावजूद प्राचार्य ने हॉस्टल एलॉटमेंट पर सहमति जताई, लेकिन छात्र 500 या 1000 से ज्यादा हॉस्टल किराया देने को तैयार नहीं है। डॉ. गणेश श्रीवास्तव ने बताया कि...