जमशेदपुर, अक्टूबर 29 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) की छह नई सीटें और बढ़ाई गई हैं। इनमें सामुदायिक चिकित्सा में चार तथा फोरेंसिक चिकित्सा एवं विष विज्ञान में दो सीटें शामिल हैं। इसके साथ ही कॉलेज में अब पीजी की कुल सीटें बढ़कर 51 हो गई हैं। इससे एमबीबीएस के बाद पीजी करने वाले झारखंड के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अब दूसरे राज्यों के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नहीं जाना होगा। मालूम हो कि कुछ सप्ताह पूर्व नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की टीम ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, जिसके बाद आयोग ने 15 दिन पहले एमबीबीएस में 50 सीटें बढ़ाने की अनुमति भी दी थी। अब एमबीबीएस की कुल सीटें 150 हो गई हैं। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवाकर हासंदा ने बत...