जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के निर्देशों के बावजूद एमजीएम मेडिकल कॉलेज में 1 मई से फेस बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति नहीं बन सकेगी। फिलहाल, पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही फिंगर बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति बनाई जा सकेगी। हाल ही में, एनएमसी ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों के लिए पत्र जारी कर निर्देशित किया था कि 1 मई से डॉक्टरों की उपस्थिति का तरीका बदल दिया जाएगा। अब केवल फेस बायोमेट्रिक मशीन से ही उपस्थिति बन सकेगी। इसके लिए सभी कॉलेजों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में मशीन लगाई जाएगी, और यह व्यवस्था मोबाइल फोन पर भी उपलब्ध होगी, जो कॉलेज से 100 मीटर के दायरे में काम करेगी। कॉलेज को पत्र प्राप्त होने के बाद एमजीएम ने मशीन की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन यह प्रक्रिया अबतक फाइलों में ही सीमित रही और मशीन खरीदी नहीं...