जमशेदपुर, अगस्त 13 -- रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने अपनी मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर सेवा प्राथमिकता के तहत महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल में तीसरा स्तनपान जागरूकता शिविर आयोजित किया। इस सत्र में नई माताओं और समुदाय की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व विषय विशेषज्ञ रोटेरियन डॉ. स्वाति सिंगल ने किया। उनके साथ रोटेरियन रमा खन्ना, नीलिमा प्रकाश और अशोक झा भी मौजूद रहीं। क्लब ने सत्र के आयोजन की अनुमति देने के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी का आभार व्यक्त किया। शिविर से कुल 48 नवजात शिशु और उनकी माताएं लाभान्वित हुईं। माताओं को वितरण के लिए 48 प्रोटीन पाउडर पैकेट का प्रायोजन रोटेरियन कमल गुप्ता ने किया। सत्र में जन्म के पहले घंटे के भीतर स्तनपान शुरू करना, पहले छह महीने तक केवल स्तनपान कराना, और दो वर्ष या ...