जमशेदपुर, मई 22 -- जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल से कई विभागों का वार्ड और ओपीडी डिमना के नए अस्पताल में शिफ्ट हो गया लेकिन पुराने अस्पताल की इमरजेंसी से मरीजों की भीड़ कम नहीं हो रही है लिहाजा मरीजों को स्ट्रेचर पर रखकर डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। गुरुवार को भी 35 बेड के इमरजेंसी में स्ट्रेचर पर थे जबकि कई ऐसे पुराने मरीज बेड पर पड़े हैं जिन्हें वार्डों में शिफ्ट कर देना चाहिए था। डॉक्टर के अनुसार इमरजेंसी में एक बार भर्ती होने के बाद मेरी वार्ड में नहीं जाना चाहते हैं। इससे बेड की दिक्कत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...