जमशेदपुर, जनवरी 21 -- एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को चाकुलिया से 10 वर्षीय सृजन मार्डी को लेकर परिजन इलाज के लिए इमरजेंसी पहुंचे, लेकिन व्हील चेयर नहीं मिला तो वे गोद में ही उठाकर अंदर पहुंचे और डॉक्टर को दिखाया। इसी तरह गोलमुरी के विनोद साव भी अस्पताल पहुंचे। वह अपनी मा के इलाज के लिए आए थे। विनोद ने बताया कि उन्हें भी व्हील चेयर की जरूरत थी, लेकिन वह नहीं मिला तो अपनी मां को स्ट्रेचर पर लेकर ही इलाज कराने गए। ये इकलौते मरीज नहीं हैं, जिन्हें व्हील चेयर नहीं मिला, बल्कि कई ऐसे लोग हैं, जो रोज इस तरह की समस्या से दो चार होते हैं। वे गेट पर आते हैं, लेकिन उन्हें व्हील चेयर और वार्ड ब्वॉय या वार्ड गर्ल नहीं मिलते। अंतत: उन्हें खुद ही अपने मरीज का सहयोग करना होता है। मंगलवार को भी दोपहर में ये दो मरीज आए, पर काउंटर पर बैठी दो वार्ड गर्ल उठकर ...