जमशेदपुर, जून 12 -- एमजीएम अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती दो दिन के सबर बच्चे की बुधवार को मौत हो गई। घाटशिला के केंडा डांगरी निवासी उदय सबर ने अपने नवजात बेटे को 8 और 9 जून की रात 12.38 बजे सांस की तकलीफ होने पर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज शुरू तो हुआ, लेकिन हालत नहीं सुधरी। विभाग में वेंटीलेटर न होने के कारण डॉक्टरों ने अंबू बैग से उसे कृत्रिम सांस दी, लेकिन बुधवार सुबह उसकी हालत और बिगड़ गई। इसके बाद उसे 108 एंबुलेंस से रांची के रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। रिम्स के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव मिश्रा ने पुष्टि की कि बच्चा जब रिम्स पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि एमजीएम अस्पताल से उन्हें फोन आया था, लेकिन परिजनों के अनुसार, 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने बच्चे की गंभ...