जमशेदपुर, जून 22 -- योग दिवस पर शनिवार को डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के मेडिकल विद्यार्थियों ने भाग लिया और योग के महत्व को जाना। योग प्रशिक्षक प्रियंका सिंह ने छात्रों को विभिन्न योगासनों और प्राणायाम की विधियां सिखाईं। उन्होंने बताया कि मेडिकल जैसे तनावपूर्ण अध्ययन क्षेत्र में योग मानसिक संतुलन, एकाग्रता और शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने में बेहद सहायक है। इस दौरान छात्रों ने पूरे मनोयोग से योग क्रियाएं कीं और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया। कार्यक्रम का उद्देश्य भावी चिकित्सकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ-साथ योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना था। कॉलेज प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि छात्र यदि अपने जीवन में योग को अपनाएं, तो वे न केवल अपने लिए बल्कि अपने भविष्य...