जमशेदपुर, अगस्त 8 -- जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल में अभी तक बेड की ही दिक्कत हो रही थी और इमरजेंसी में मरीजों को स्ट्रेचर पर सुला दिया जाता था लेकिन अब स्ट्रेचर भी मिलना मरीजों के लिए मुश्किल हो गया है और मरीज को नीचे ही बैठ कर इलाज किया जा रहा है। एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में शुक्रवार को गालू डीह से आए एक व्यक्ति को सांप ने काट दिया था। जिन्हें इमरजेंसी में दिखाया गया और उसके बाद उन्हें भर्ती किया गया। भर्ती के बाद उन्हें पानी चढ़ाने की बात कही गई लेकिन पानी चढ़ाने के लिए उन्हें बेड भी नहीं नसीब हुआ और उन्हें नीचे बैठकर पानी चढ़वाना पड़ा और उनके परिजन हाथ में बोतल लेकर खड़े रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...