जमशेदपुर, जून 13 -- डिमना के एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी सेवा शुरू नहीं होने से साकची अस्पताल में मरीज परेशान हैं। सर्दी, खांसी एवं अन्य बीमारियों के मरीजों की भीड़ के कारण इमरजेंसी में बेड और स्ट्रेचर कम पड़ रहे हैं। इससे मरीजों को व्हीलचेयर पर रखकर जांच करने के साथ स्लाइन चढ़ाया जा रहा है। गुरुवार दोपहर में इमरजेंसी के हॉल व बरामदे में 11 मरीज स्ट्रेचर पर थे, जबकि दो मरीजों को व्हीलचेयर पर रखा गया था। इससे परसूडीह निवासी महिला मरीज के परिजन ने आक्रोश जताया, क्योंकि महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसे ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन स्ट्रेचर या बेड खाली नहीं होने के कारण उसे व्हीलचेयर पर रखकर बेड खाली होने का इंतजार किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी जांच के लिए 80 से ज्यादा मरीजों की पर्ची बनी थी। इनमें ज्यादातर मरीज सर्दी,...