जमशेदपुर, जून 16 -- एमजीएम अस्पताल में एक ओर सुविधाएं बढ़ी हैं तो जगह की कमी होने से अतिरिक्त ओटी बेड नहीं लग सकते हैं। इससे मरीजों का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है। एमजीएम साकची में हड्डी रोग विभाग में तीन ऑपरेशन टेबल था, लेकिन यहां दो मॉड्यूलर ओटी ही मिले हैं। साकची में तीन टेबल पर एक साथ तीन ऑपरेशन होते थे और दिन में दो बार भी तीनों टेबल पर ऑपरेशन हुए तो छह लोगों के ऑपरेशन हो जाते थे, लेकिन यहां दो ओटी में मात्र दो ही ऑपरेशन हो पाएगा। वहीं, सर्जरी विभाग में चार बेड थे। इनमें दो बेड मेजर ऑपरेशन, एक माइनर और दो ड्रेसिंग टेबल थे, लेकिन तीन ऑपरेशन थिएटर मिला है। एक और ऑपरेशन थिएटर मिलने की बात चल रही है। ये मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर इतने बड़े भी नहीं हैं कि यहां दो बेड लगाए जा सकें। यह जरूर है कि अब ऑपरेशन करने में डॉक्टर को सुविधाएं बढ़ गई हैं और ...