जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- डिमना में 376 करोड़ की लागत से बने एमजीएम अस्पताल में इंसेंटिव केयर यूनिट (आईसीयू) की सुविधा नहीं है। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी और 500 बेड के इस अस्पताल में आईसीयू की सुविधा क्यों नहीं शुरू हुई, यह बड़ा सवाल है। साकची एमजीएम अस्पताल में तो किसी तरह से आईसीयू की सुविधा थी, पर यहां से गंभीर मरीजों को सीधे रिम्स रेफर कर दिया जाता है। इससे कई मरीजों की जान चल जाती है। नए अस्पताल में विभिन्न विभागों में आईसीयू के वार्ड बनाए गए हैं। बेड लगाए भी गए हैं, लेकिन मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है, क्योंकि बेड के अलावा कोई अतिरिक्त सुविधाएं नहीं हैं, जो आईसीयू में होनी चाहिए। मेडिसिन विभाग में आईसीयू के 20 बेड हैं। वहां मॉनिटर भी लगा है, जिसमें मरीजों का ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, हृदय की गतिविधि सहित कई जानकारियां मिलती हैं। ल...