जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- एमजीएम अस्पताल के दंत रोग विभाग में चांडिल के 26 वर्षीय युवक का तीन जगह से टूटे हुए जबड़े का सफल ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन एमजीएम अस्पताल डिमना के नए भवन में आ जाने के बाद संभव हो पाया है। इससे मरीज को हजारों रुपये की बचत हुई। जानकारी अनुसार, युवक चांडिल से बाइक पर जा रहा था, तभी दुर्घटना में उसके जबड़े में तीन जगह फ्रैक्चर हो गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे एमजीएम दंत रोग विभाग लाया गया। ऑपरेशन में मरीज को बेहोश किए बिना सुन्न किया गया और उसके जबड़े को प्लेट लगाकर जोड़ा गया। ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। ऑपरेशन टीम में डा. नितेश, डा. सुधांशु सक्सेना और जेआर डा. अमरता लकड़ा शामिल थे। निजी अस्पताल में लगते लाखों रुपये डॉ. नितेश ने बताया कि इस प्रकार का ऑपरेशन प्राइवेट अस्पतालों में करीब डे...