जमशेदपुर, जनवरी 29 -- एमजीएम अस्पताल में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत ज्यादा से ज्यादा मरीजों का निबंधन कराया जाए। एमजीएम अधीक्षक ने मंगलवार को बैठक में यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार हमें डिजिटल की ओर बढ़ना है। यहां आने वाले मरीजों को ओपीडी के समय ही डिजिटल सुविधा दी जाए। इससे उनका सारा रिकॉर्ड अस्पताल में रहेगा। उन्हें लंबी लाइन नहीं लगानी होगी। मरीजों का समय बचेगा। उनके स्वास्थ्य की फाइल हमेशा के लिए तैयार होगी। बैठक में अधीक्षक, प्राचार्य सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...