जमशेदपुर, अगस्त 10 -- पटमदा। कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में इलाज कराने आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए जेएलकेएम नेता और जुगसलाई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनोद स्वांसी ने शुक्रवार को अस्पताल परिसर में समाधान केंद्र खोला। स्वांसी ने बताया कि कोल्हान के विभिन्न इलाकों से रोज़ाना हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन सही जानकारी और समुचित सहायता के अभाव में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए पार्टी ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सामने यह केंद्र स्थापित किया है। यहां मरीजों और परिजनों को अस्पताल सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी, उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उनका प्रयास रहेगा कि कोई भी मरीज बिना इलाज के वापस न लौटे या भटकने को मजबूर न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...