जमशेदपुर, अगस्त 2 -- एमजीएम अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन देने की तीन तरह से सुविधाएं होंगी। इसके लिए एमजीएम अस्पताल लगा हुआ है, जिससे अस्पताल के पास ऑक्सीजन सप्लाई कभी बाधित होने का डर नहीं रहेगा, बल्कि दो अन्य विकल्प तैयार रहेंगे। एमजीएम में मरीजों को फिलहाल ऑक्सीजन की सप्लाई सिलेंडर के माध्यम से पाइपलाइन से की जाती है। इसमें एक साथ कई सिलेंडर लगे होते हैं, जिसे समय-समय पर बदला जाता है। इसके अलावा भी एमजीएम अपने पास दो अन्य विकल्प रखेगा। इसमें एलएमओ तथा पीएसए सुविधा होगी। साकची अस्पताल में एलएमओ से ही मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती थी, लेकिन डिमना में शिफ्ट होने के बाद से एलएमओ मशीन नहीं लाई गई। डिमना में मशीन के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है, जिसमें लंबी प्रक्रिया लगती है। पिछले दिनों अस्पताल की समीक्षा के दौरान डीसी ने कहा था कि ज...