जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- जमशेदपुर।ओडिशा के एक 82 वर्षीय मरीज का एमजीएम अस्पताल में शनिवार को रेडियो तकनीक फ्रिक्वेंसी एब्लेशन तकनीक से ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया का इलाज किया गया। वह 2017 से इस बीमारी के कारण चेहरे में होने वाले दर्द से परेशान थे। एमजीएम के एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन दत्ता ने बताया कि कई जगह इलाज के बाद मरीज जमशेदपुर पहुंचा था। शनिवार को उनका इलाज असिस्टेंट प्रोफेसर नरेन चन्द्र ने किया। यह इलाज निजी अस्पतालों में डेढ़ से दो लाख रुपये में होता है। इसमें दिमाग की एक तंत्रिका जो चेहरे के ललाट, गाल और ठोड़ी पर किसी तरह की आभाष की सूचना दिमाग तक पहुंचाने का काम करती है। लेकिन इसमें इस ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया होने के कारण असहनीय दर्द होता था। किसी तरह के दवा का असर नहीं होता है। काफी जगहों पर उन्होंने इलाज कराया। जिसके ब...