जमशेदपुर, जनवरी 30 -- जमशेदपुर। मौसम बदलने का असर एमजीएम अस्पताल में दिख रहा है, जहां मरीजों की भीड़ के कारण दोपहर 12 बजे के बाद डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज पर्ची बनाने के लिए कतार में खड़े थे। इनमें ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, पैखाना और अन्य बीमारियों से पीड़ित है। बताया जाता है कि पहली पाली में 750 से ज्यादा मरीजों की पर्ची बनी है। मरीजों की भीड़ के कारण मेडिसिन वार्ड और इमरजेंसी के सभी बेड फूल है। इससे मरीजों को स्ट्रेचर व व्हीलचेयर पर भी रखा गया है। ताकि विभिन्न तरह की जांच और इलाज हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...