जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- एमजीएम अस्पताल में न्यूरो फिजिशियन अब सप्ताह में छह दिन मरीजों को देखेंगे। कोल्हान के सरकारी अस्पतालों में यह पहले डॉक्टर होंगे जिन्हें मरीज नियमित रूप से दिखा सकते हैं। अबतक अनुबंध पर सप्ताह में मात्र दो दिन ही डॉ. रोहित आनंद ओपीडी में बैठते थे। कोल्हान के सरकारी अस्पतालों में इकलौते न्यूरो फिजिशियन होने के कारण उनके पास भीड़ रहती थी और सिर्फ दो दिन होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी होती थी। अब डॉ. रोहित आनंद को एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके बाद वह नियमित रूप से चिकित्सक के रूप में कार्य करेंगे और सप्ताह में छह दिन ओपीडी या वार्ड में मौजूद रहेंगे। पहले एमजीएम में न्यूरो के मरीजों को मेडिसिन विभाग में ही भर्ती किया जाता था, क्योंकि अलग न्यूरो विभाग नहीं ...