जमशेदपुर, दिसम्बर 17 -- एमजीएम अस्पताल के शिशु रोग विभाग में अब बच्चों को नि:शुल्क सर्फेक्टेंट थेरेपी की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा उन्हें आयुष्मान के तहत दी जाएगी। अबतक इसके लिए एक बार में 25 से 30 हजार रुपये खर्च हो जाते थे। वैसे बच्चे, जो समय से पहले जन्म लेते हैं और जिनका वजन कम है, साथ ही सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो जरूरत पड़ने पर सर्फेक्टेंट थेरेपी दी जाती है। यह थेरेपी उन्हें फेफड़े तक ईटी-ट्यूब को डाल दवा दी जाती है, जिससे फेफड़ा आपस में चिपकता नहीं है और उसका जल्द विकास होता है, ताकि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ न हो। इस ईटी-ट्यूब के माध्यम से जो दवा दी जाती है, वह 21 से 28 हजार रुपये में आती है, जिसे मरीज को खरीदना होता है। यानी एक दिन में कुल 30-35 हजार खर्च हो जाते थे। पिछले दिनों एमजीएम में पहली बार यह थेरेपी एक बच्चे को द...