जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- जमशेदपुर । जिला के उपायुक्त डॉक्टर कर्ण सत्यार्थी सोमवार को सुबह एमजीएम अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल सुधार को लेकर कई निर्देश दिए।एमजीएम अस्पताल में पहुंचे उपायुक्त ने सबसे पहले इमरजेंसी उसके बाद दंत रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, त्वचा रोग विभाग, मेडिसिन, सर्जरी विभाग के ओपीडी में गए और वहां मरीज से एवं कर्मचारियों से बात की। इसके बाद कॉन्फ्रेंस हॉल में वह बैठक करने लगे और पिछले बार दिए गए विभिन्न विषयों पर सुधार के निर्देश के पालन होने की जानकारी मांगी। अस्पताल में कई काम बाकी है। जिसकी उन्होंने जानकारी मांगी और कहा कि जो समस्याएं अस्पताल में अभी हैं उसे कैसे दूर किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...