जमशेदपुर, फरवरी 19 -- एमजीएम अस्पताल में अब ज्यादा संख्या में प्लाज्मा के पैकेट को सुरक्षित रखा जा सकेगा। इसके लिए माइनस 80 डिग्री का एक नया डीप फ्रीजर मिला है। करीब 600 लीटर क्षमता वाले इस फ्रीजर में प्लाज्मा रखा जाएगा, जो कि लंबे समय तक सुरक्षित रह सकेगा। अभी तक एमजीएम के ब्लड बैंक में तीन डीप फ्रीजर थे। इनमें से दो माइनस 40 और एक माइनस 80 डिग्री वाले थे। माइनस 40 डिग्री वाला डीप फ्रीजर तीन सौ लीटर का है और इसमें करीब 300 बैग रखने की क्षमता है। वहीं, दूसरे फ्रीज की क्षमता 450 लीटर है, जिसमें 500 यूनिट रक्त रखा जा सकता है। माइनस 80 डिग्री वाला फ्रीजर 600 लीटर का है और इसमें करीब 700 से 800 यूनिट रक्त रखा जा सकता है। बार-बार मशीन खराब हो जाने के कारण नए डीप फ्रीजर की जरूरत थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...