धनबाद, जनवरी 20 -- महुदा, प्रतिनिधि। साइनिंग स्टार्स ग्रुप चरकीटांड़ की ओर से सोमवार को एमजीएम पब्लिक स्कूल चरकीटांड़ महुदा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम कुमार महतो ने बताया कि परीक्षा में विभिन्न जिलों से आए हुए लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा का परिणाम 23 जनवरी बसंत पंचमी के दिन एमजीएम पब्लिक स्कूल चरकीटांड़ में एक समारोह आयोजित कर घोषित किया जाएगा। प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रुप के सचिव अजय कुमार, अध्यक्ष प्रेम कुमार महतो, कोषाध्यक्ष मो. शमीम अंसारी, उपाध्यक्ष अनुज कुमार महतो, गोविंद महतो, निताय कुमार, बहादुर कुमार, ठाकुर महतो, सतेंद्र महतो, वीरेंद्र कुमार, राजु कुमार, रोहित कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...