जमशेदपुर, अप्रैल 5 -- एमजीएम अस्पताल डिमना के नए भवन में शुक्रवार से हृदय, न्यूरो और कैंसर के गंभीर मरीजों के इलाज की शुरुआत हो गई। पहले दिन कुल 19 मरीजों ने ओपीडी में अपनी जांच करवाई। इनमें एमजीएम सहित अन्य स्थानों से आए मरीज भी शामिल थे। ओपीडी का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. हांसदा, अधीक्षक डॉ. आरके मंधान, उपाधीक्षक डॉ. जुझार मांझी, डॉ. नकुल चौधरी और डॉ. जहांजेब की उपस्थिति में हुआ। ओपीडी के संचालन के बाद जिला प्रशासन की ओर से आईटीडीए के पीडी दीपांकर चौधरी ने भी वहां का निरीक्षण किया। ओपीडी में कैंसर (ऑंकोलॉजी) के मरीजों को डॉ. गुंजेश कुमार सिंह, न्यूरो सर्जरी के मरीजों डॉ. फतेह बहादुर सिंह, डॉ. रोहित आनंद और हृदय रोग के मरीजों को डॉ. मनीष कुमार ने देखा। कैंसर की मात्र एक संभवित मरीज पहुंची। वहीं, न्यूरो सर्जरी में चार, न्यूरोलॉजी...