जमशेदपुर, अगस्त 5 -- एमजीएम डिमना में बिना अनुमति पैथोलॉजी लैब का संचालन हो रहा था। सोमवार को जांच के लिए पैसे मांगने की शिकायत पर अधीक्षक ने उसे बंद करा दिया और जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। अधीक्षक आरके मंधान को इस लैब में खून जांच के लिए 300 रुपये लेने की शिकायत मरीज ने की थी। इस शिकायत पर अधीक्षक जब लैब पहुंचकर पूछताछ की तो वहां मौजूद कर्मचारी कोई सही जवाब नहीं दे सका। इतना ही आईकार्ड मांगने पर भी वह अधीक्षक के सामने प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर कार्रवाई करते हुए अधीक्षक ने तुरंत कमरा को बंद करा दिया। हैरानी की बात यह है कि डॉक्टर वहां टेस्ट के लिए मरीजों को भेज रहे थे। कर्मचारी ने बताया कि तीन साल से इस जांच केंद्र का संचालन हो रहा है। पहले यह साकची में भी चलाता था, हालांकि अनुमति संबंधी कोई पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। अधीक्षक ने बत...