जमशेदपुर, मई 25 -- डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल परिसर में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाने का एक टेंडर रद्द कर दिया गया है। अब अस्पताल प्रबंधन दूसरी बार टेंडर निकालने की तैयारी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर नए परिसर में ऑक्सीजन प्लांट की जगह पहले ही चिह्नित की जा चुकी है, ताकि प्रक्रिया में विलंब न हो। एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने जानकारी दी कि साकची स्थित पुराने अस्पताल में दो लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट पहले से ही कार्यरत हैं, लेकिन अस्पताल को डिमना में स्थानांतरित किए जाने के कारण वहां तत्काल ऑक्सीजन प्लांट की जरूरत है। डॉ. मंधान के अनुसार, नए परिसर में 13 हजार क्यूमिक लीटर क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी है। इसके लिए अस्पताल के भीतर पहले ही ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछा दी गई है, जिससे मरीजों तक सीधे ...