जमशेदपुर, फरवरी 22 -- अब डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल में मरीजों की पर्ची क्यूआर कोड से बनने लगी है। इसके लिए मरीजों को एप डाउनलोड कर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना है, जिसके बाद उनका नंबर लग जाएगा। इसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन काउंटर से विभाग का नाम लिखवाना होगा और फिर वे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। इस सुविधा से मरीजों को लंबे समय तक लाइन में खड़ा रहने से राहत मिल जाएगी और आसानी से नंबर लगा सकेंगे। शुक्रवार को भी काफी संख्या में मरीजों ने इससे ही नंबर लगाया। जानकारी हो कि एमजीएम साकची में काफी दिन से यह सुविधा नहीं मिल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...