जमशेदपुर, मई 23 -- ऑर्थो और सर्जरी के मरीजों को शनिवार से मानगो डिमना स्थित नए एमजीएम अस्पताल में जाना पड़ेगा। साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में ऑर्थो व सर्जरी विभाग पूरी तरह से बंद हो जाएगा। साकची के अस्पताल में सिर्फ चाइल्ड व गायनिक वार्ड रह गए हैं, जिन्हें 10 दिनों में ऑपरेशन थियेटर और निक्कू-पीक्कू वार्ड शुरू होने पर डिमना ले जाया जाएगा। इधर, नए अस्पताल में ओपीडी बढ़ने पर साकची एमजीएम से दो रजिस्ट्रेशन कर्मचारियों को डिमना भेज दिया गया। इससे शुक्रवार को पुराने अस्पताल में चार की जगह दो काउंटर काम करेगा। एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी के अनुसार, प्रशासनिक कार्यालय को डिमना में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू है। गुरुवार को दवाओं एवं अन्य सामानों को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ईएनटी, आई, स्किन समेत अन्य विभागों के वार्ड और ओपीड...