जमशेदपुर, अगस्त 12 -- एमजीएम अस्पताल डिमना में इस सप्ताह से डायलिसिस सेवा शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। वर्तमान में साकची के इमरजेंसी भवन में ही डायलिसिस केंद्र चल रहा है। एमजीएम अस्पताल साकची डिमना के नए भवन में तो शिफ्ट हो गया, लेकिन डायलिसिस सेंटर अबतक शिफ्ट नहीं हुआ है। दस बेड वाला यह डायलिसिस सेंटर अबभी साकची में ही चल रहा है। इससे भवन निर्माण करने वाली कंपनी उस भवन को तोड़ नहीं पा रही है। निर्माण में देरी होने पर कंपनी की लागत बढ़ जाएगी। वहीं, मरीज इलाज के लिए डिमना आते हैं, लेकिन डायलिसिस के लिए साकची जाना पड़ता है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। पिछले दिनों एमजीएम की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने भी इस व्यवस्था को जल्द से जल्द डिमना में शुरू कराने का निर्देश दिया था। सोमवार को अधीक्षक ने इसकी समीक्षा की और निर्देशित...