जमशेदपुर, मई 9 -- एमजीएम साकची से मरीजों को डिमना के नए अस्पताल में शिफ्ट करने में एक बड़ी दिक्कत बेड की भी है, क्योंकि 500 मरीजों की क्षमता वाले नए अस्पताल में अभी 80 बेड ही हैं। जबकि, साकची के अस्पताल में अब भी 375 मरीज इमरजेंसी से लेकर विभिन्न विभागों वार्डों में भर्ती हैं। इधर, राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय से 15 दिन में साकची एमजीएम से मरीजों को नए अस्पताल में शिफ्ट करने का आदेश है। दूसरी ओर, डिमना के अस्पताल में अभी जांच मशीनों की भी दिक्कत है। नए अस्पताल के लिए एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, वेंटिलेटर, एमआरआई, सीटी स्कैन मशीनों की खरीदारी प्रक्रिया शुरू है। वहीं, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन उखाड़ने और लगाने में अस्पताल कर्मचारियों का समय गुजरने की उम्मीद है। अभी डिमना अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने के लिए लॉन्ड्री और किचन की भी जरूरत होगी, ...