जमशेदपुर, मार्च 18 -- एमजीएम अस्पताल डिमना में गंभीर बीमारी वाले सभी तरह के मरीजों का इलाज होगा। ऐसा कैथ लैब में बनने में लग रहे समय के कारण होगा। यहां नए भवन के बगल में कई साल पहले से कैथ लैब का अधूरा भवन खड़ा था, लेकिन पिछले कुछ महीने से इसमें तेजी से काम चल रहा है, ताकि जल्द से जल्द यहां हृदय रोग से जुड़े रोगियों का इलाज शुरू हो सके। दो अन्य विभागों की ओपीडी फिलहाल वहीं चलाया जानी थी लेकिन अधूरे काम के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका है। प्रधान सचिव ने भी निर्देशित किया है कि फिलहाल हार्ट, न्यूरो और कैंसर विभागों की ओपीडी को नए भवन में ही चलाया जाएगा। इन विशेषज्ञ विभागों के ओपीडी को चलाने के लिए विज्ञापन के बाद साक्षात्कार भी हुआ जिसमें हृदय रोग और न्यूरोलाजिस्ट एवं न्यूरो सर्जरी के डॉक्टर पहुंचे थे, जिनका साक्षात्कार के आधार पर चयन किय...