जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- एमजीएम अस्पताल के टीबी वार्ड में बेड खाली होने पर भी मरीजों को सामान्य मरीजों के साथ रखा जा रहा है। इससे दूसरे मरीजों में टीबी होने का डर बना रहता है। चौथी मंजिल पर बने टीबी चेस्ट वार्ड में छह बेड लगे हैं। पहले वहां सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब सभी बेड पर यह सुविधा दी गई है। इसके बावजूद टीबी के मरीजों को दूसरे वार्ड में भी रखा जा रहा है। शनिवार को टीबी चेस्ट वार्ड में छह बेड पर मात्र एक मरीज भर्ती था। लेकिन टीबी का एक अन्य मरीज भिलाई पहाड़ी का राम टुडू बेड नंबर 444 पर भर्ती था। बताया कि वह गुरुवार से भर्ती है। उनकी पत्नी ने बताया कि उनके पति की टीबी की दवा चल रही है। यह सुनकर पड़ोस के मरीज डर गए। उनलोगों ने बताया कि उन्हें मालूम ही नहीं था कि उनके बगल वाले बेड पर टीबी का मरीज है। जानकारी हो कि यह प...