जमशेदपुर, अगस्त 1 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज को सिमुलेटर डिसेक्शन के लिए 3 करोड़ रुपये का फंड बुधवार को जारी कर दिया गया। डिसेक्शन सिमुलेटर एनटॉमी विभाग के लिए खरीदे जा रहे हैं। इसके जरिए छात्र जानवरों के साथ ही इंसानों के आभासी शव की चीर-फाड़ कर इलाज करना सीखेंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के एनाटॉमी विभाग में डिसेक्शन सिमुलेटर की खरीदारी की अनुमति प्रदान की गई थी। राज्य के कुल पांच कॉलेजों में राशि जारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...