संभल, अगस्त 12 -- एमजीएम पीजी कॉलेज में सोमवार को 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन 11 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में संपन्न किया जाएगा। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्य देशभक्ति को प्रोत्साहित करना और स्वतंत्रता दिवस को जनभागीदारी के साथ भव्य रूप से मनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र सिंह के निर्देशन में हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने और देश व देशवासियों के प्रति निष्ठावान रहने की प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम के दूसरे चरण में एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें प्राचार्य ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने सभी को मिलकर भारत को एक विकसित राष...