संभल, नवम्बर 15 -- शहर के एमजीएम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में इकाई के सभी स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने हिस्सा लिया। परिणामों में यश कुमार भारती ने प्रथम, वंशिका गुप्ता ने द्वितीय, साजिया अहमद ने तृतीय तथा मुस्कान फातिमा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. अनुभा गुप्ता, डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. अर्चना बंसल और डॉ. दुष्यंत मिश्र ने किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शनिवार को प्रोफेसर आबिद हुसैन ने 'यूनिटी मार्च' पर अपने विचार व्यक्त किए, वहीं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेमपाल सिंह ने 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में डॉ. धीरेंद्र कुमार सिंह ने सभ...