संभल, सितम्बर 28 -- शहर के एमजीएम कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय गुड टच एवं बेड टच की जानकारी दी। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. रितु भटनागर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा किया गया स्पर्श सतर्कता की मांग करता है। यदि किसी व्यक्ति का स्पर्श असहज लगे या वह पास आकर बैठने की कोशिश करे, तो छात्राओं को निडर होकर उसे मना करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को समझाया कि आत्म-सुरक्षा का पहला कदम है-अपनी असहजता को पहचानना और उस पर खुलकर प्रतिक्रिया देना। कार्यक्रम के दौरान डॉ.निरंकार सिंह, डॉ.अनुभा गुप्ता, डॉ.पूजा गुप्ता, डॉ जोहरा जबीं आदि रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...