जमशेदपुर, मई 25 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सत्र 2024-27 के प्रथम वर्ष पीजी विद्यार्थियों और फैकल्टी के सिनॉप्सिस की समीक्षा कर उन्हें एथिकल अप्रूवल दिया जाएगा। इसके लिए 6 जून को सुबह 10:30 बजे इंस्टिट्यूशनल एथिक्स कमेटी (आईईसी) की बैठक होगी। आईईसी के सचिव एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि बैठक में सीमित संख्या में सिनॉप्सिस पर विचार किया जाएगा, इसलिए पहले आने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। संबंधित पीजी विद्यार्थियों के गाइडों को भी बैठक में शामिल होने की सलाह दी गई है। एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य ने एथिक्स कमेटी के चेयरमैन प्रो. डॉ. एसएस रजि को यह जानकारी पत्र के माध्यम से दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...