जमशेदपुर, जुलाई 6 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज के महिला छात्रावास में बारिश के कारण पानी भरने और अजगर सांप निकलने से दहशत का माहौल बन गया है। छात्राओं ने प्राचार्य को अपनी परेशानियों से अवगत कराते हुए तुरंत छात्रावास बदलने की मांग की है। छात्राओं ने बताया कि एक जुलाई की दोपहर एक छात्रा जब बाहर निकली, तो छात्रावास के गेट के पास एक सांप दिखा। उसने तुरंत अन्य छात्राओं को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद सांप को हटाया गया। छात्राओं के अनुसार, पिछले वर्ष भी इसी तरह बारिश के दौरान सांप दिखाई दिए थे। हाल की बारिश में कमरों और बरामदों में पानी भर गया था, जिससे रहने में कठिनाई हो रही है। जब भी भारी बारिश होती है, पानी अंदर घुस जाता है और इसके साथ ही सांप-बिच्छू का खतरा बना रहता है। प्रशासन की ओर से उन्हें यह आश्वासन मिला है कि जब पास का नया छात्रावास बनकर तैय...