जमशेदपुर, मई 6 -- एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड की छत गिरने के बाद बाकी भवनों में दरार आने ली है। गायनी विभाग के बाद सोमवार को शिशु रोग विभाग के पुराने भवन की दरार बढ़ गई है। ऐसे में डॉक्टर, मरीज एवं परिजन सभी घबरा गए हैं। सोमवार दोपहर बाद से यहां के मरीजों को पीजी के नए भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मेडिसिन विभाग में शनिवार को भवन के धंसने के बाद सोमवार को शिशु रोग विभाग के पहले से दरकी दीवार की दरार और बढ़ गई। यह देख वहां काम कर रहे डॉक्टर एवं कर्मचारी घबरा गए। इसके बाद इसकी सूचना अधीक्षक को दी गई और दोपहर बाद विभाग को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजय राज ने कहा कि भवन में पहले से दरार थी, लेकिन अब दरार बढ़ने से खतरा बढ़ गया है। कोई अनहोनी न हो, इसलिए मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है। इ...