जमशेदपुर, जनवरी 29 -- एमजीएम अस्पताल के शिशु रोग विभाग में डॉक्टर के बैग और पैसे चोरी हो गए। इस संबंध में अधीक्षक को शिकायत की गई है। पीजी बिल्डिंग स्थित शिशु रोग विभाग के निकू में सोमवार की रात डॉ. स्नेहा सोनाली की ड्यूटी थी। उन्होंने निकू की आईसीयू के सामने बने डॉक्टर रूम में अपने दो बैग रखे थे, जिसमें करीब Rs.4000 रुपये थे। इसके अलावा टैब और मोबाइल फोन भी था। जब डॉ. स्नेहा डॉक्टर रूम से निकू की आईसीयू में गई तो टैबलेट और मोबाइल अपने साथ ले लिया, लेकिन पर्स डॉक्टर रूम में ही छोड़ दी। दोबारा कमरे में गईं तो दोनों बैग गायब थे। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत बाहर बैठे गार्ड को दी, लेकिन गार्ड ने अनभिज्ञता जाहिर की। इसके बाद वहां ड्यूटी पर अन्य गार्ड भी चले आए, लेकिन बैग का पता नहीं चल सका। सुबह जब वह शिकायत की और गार्ड ने ढूंढना शुरू किया तो पा...