बोकारो, जुलाई 29 -- एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 एफ बोकारो के विद्यार्थियों को बोकारो माल स्थित पीवीआर में प्रेरणादायक सिनेमा सितारे जमीन पर दिखाया गया। प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा दी जा रही है। बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान दिया जा रहा है। कई फिल्में समाज को दिशा प्रदान करती हैं। साथ ही मनोरंजक फिल्म देखने से तनाव दूर होता है। इसलिए विविध गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जीवन में सफलता की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। कक्षा छह से आठवीं के सभी विद्यार्थियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ फिल्म देखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...