जमशेदपुर, फरवरी 14 -- एमजीएम अस्पताल साकची में मरीजों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार नाश्ता और भोजन नहीं मिलने पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने आपत्ति जताई है। विधायक ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है, ताकि मरीजों को उनका हक मिल सके और उनके लिए आवंटित राशि का दुरुपयोग न हो सके। हिन्दुस्तान ने इस विषय पर 23 जनवरी से लगातार अभियान चलाया, जिसपर विधायक सरयू राय ने संज्ञान लिया। उन्होंने एक फरवरी को अस्पताल के किचन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने प्रधान सचिव को लिखे पत्र में कहा कि राज्य सरकार की ओर से अस्पताल प्रबंधन को भर्ती मरीजों के लिए भोजन और नाश्ता का जो मेन्यू भेजा गया है, वह त्रुटिपूर्ण है। ऐसा लगता है कि मरीजों को नाश्ता और भोजन में जो सामग्री द...