जमशेदपुर, मई 6 -- जमशेदपुर। जन विकास मंच के प्रमुख सौरभ विष्णु ने एमजीएम मेडिकल हॉस्पिटल हादसे में मृतकों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा आश्रितों को दिए जाने को अपर्याप्त बताया है। उन्होंने कहा कि लगता है मृतकों की हैसियत देखकर मुआवजे की राशि तय की गई है। उनके अनुसार जान माल की कोई क्षतिपूर्ति नहीं कर सकता। मगर कम से कम मृतकों को 10-10 लाख रुपए दिए जाएं।विष्णु ने बताया कि विधान सभा चुनाव के दौरान नवंबर 2024 के दौरान इमरजेंसी वार्ड की छत का सीमेंट टूटकर गिरा था जिससे एक डॉक्टर और एक मरीज घायल हो गया था। उन्होंने उस समय भी इस मुद्दे को उठाया था। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए प्रशासन और सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने इस मामल...